गंगवा ने बरवाला अनाज मंडी का निरीक्षण कर दिए निर्देश
बरवाला (हिसार) (निस)
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बृहस्पतिवार को बरवाला अनाज मंडी का निरीक्षण कर रबी फसल खरीद प्रबंधन का जायजा लिया। मंत्री ने किसानों व व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तुरंत समाधान के निर्देश दिए। गंगवा ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को फसल बेचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की जा रही है और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। गंगवा ने बरवाला मंडी में आधुनिक सुविधाएं बढ़ाने, भंडारण व्यवस्था सुधारने और किसानों की सुविधा के लिए और बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरी वाला, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, पूर्व पार्षद सुंदर गोयल, रामकेश बंसल, देव शर्मा,सुरेश बंसल, अजमेर सिवाच एवं मार्केट कमेटी के अधिकारी मौजूद रहे।
