मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शेयर मार्केट में नि‌वेश के नाम पर लाखों की ठगी, बरनाला का अकाउंट होल्डर गिरफ्तार

बरनाला, 30 मार्च (निस) हरियाणा के फरीदाबाद जिले में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर व्यक्ति से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में एक अकाउंट होल्डर को गिरफ्तार किया है जोकि बरनाला जिले का रहने...
Advertisement

बरनाला, 30 मार्च (निस)

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर व्यक्ति से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में एक अकाउंट होल्डर को गिरफ्तार किया है जोकि बरनाला जिले का रहने वाला है। साइबर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है। पीड़ित सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर ठग के झांसे में आया था। आरोपी की पहचान बरनाला जिले के निर्मल सिंह (26) के तौर पर हुई है। कुछ समय पहले फरीदाबाद के व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर स्टॉक मार्केट में निवेश की ट्रेनिंग देने का विज्ञापन देखा था। उसने विज्ञापन देने वालों से कांटैक्ट किया। इसके बाद उसे एक वॉट्सएप ग्रुप में एड किया गया। इस ग्रुप में उसे स्टॉक मार्केट में निवेश का प्रशिक्षण दिया जाने लगा। आरोपी ने पीड़ित से एक एप पर अकाउंट खुलवाया। पीड़ित ने आरोपी के कहे अनुसार 10 लाख 81 हजार 520 रुपए का निवेश कर दिया। जब उसने प्राॅफिट के पैसे निकालने की कोशिश की तो वह नहीं निकले पाया। उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी एम.कॉम पास है और डेयरी का काम करता है। उसने कमीशन के लालच में अपना बैंक खाता ठगों को दिया था। आरोपी के खाते में ठगी के 50,000 रुपए आए थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस केस की जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Show comments