Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पटाखा के गोदाम में लगी आग, कारण पता नहीं चल पाया

उकलाना मंडी (निस) उकलाना के लितानी मोड़ से थोड़ी आगे राष्ट्रीय राजमार्ग के सिंगला सेल्ज एजेंसी के गोदाम पर आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पंहुची और आग अधिक होने के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

उकलाना मंडी (निस)

उकलाना के लितानी मोड़ से थोड़ी आगे राष्ट्रीय राजमार्ग के सिंगला सेल्ज एजेंसी के गोदाम पर आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पंहुची और आग अधिक होने के कारण हिसार फायर विभाग में फोन किया तो बरवाला से दो गाड़ियां और पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना का पता चलते ही मौके पर एंबुलैंस भी पहुंची। पटाखा गोदाम में आग किस कारण लगी, इसका कोई ठोस कारण नहीं पता चल पाया। पटाखा के गोदाम में काम कर रहे तीन कर्मी इसकी चपेट में आ गए। निखिल व अभिषेक को उकलाना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं एक अन्य मन्दीप को बरवाला के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया, वहां से उसको हिसार रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पटाखे के दो अन्य गोदाम पास में थे, जिनमें एक में आग लगी थी। फायर कर्मचारियों ने बताया कि पटाखा गोदाम में न तो आग बुझाने के उपकरण थे, न ही वहां पर आग बुझाने के पर्याप्त साधन व वाटर टैंक तक नहीं उपलब्ध था। जब इस बारे में फायर अधिकारी जयनारायण से इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने बताया पटाखा गोदाम में पानी का वाटर टैंक होना चाहिए तक उसमें पानी को प्रवाहित करने के लिए मोटर होनी चाहिए। आग बुझाने के लिए रेत की बाल्टियां हर गोदाम के आगे लगी होनी चाहिए। सिंगला सेल्ज एंजेसी के मालिक ने कहा कि यह आग शार्ट सर्किट से लगी है। इस बारे बिजली विभाग के उपमंडल अभियंता विशाल गुलिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 10-15 दिनों पर इनकी कम वोल्टेज की शिकायत आई थी तो इनकी शिकायत को अगले दिन इसे ठीक कर दिया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×