Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसानों की डीसी से मुलाकात : नहरों में पानी की कमी व डीएपी की कालाबाजारी के उठाये मुद्दे

किसान सभा तहसील कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल तहसील प्रधान पतराम ढाणी ईशर के नेतृत्व में जिला उपायुक्त (डीसी) फतेहाबाद से मिला और कृषि से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। किसानों ने बताया कि टोहाना हेड से फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी नहर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद में डीसी से मुलाकात को पहुंचा किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement

किसान सभा तहसील कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल तहसील प्रधान पतराम ढाणी ईशर के नेतृत्व में जिला उपायुक्त (डीसी) फतेहाबाद से मिला और कृषि से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। किसानों ने बताया कि टोहाना हेड से फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी नहर में पानी 24 अक्तूबर के निर्धारित शेड्यूल की बजाय 27 को छोड़ा गया और बाद में भी पानी की मात्रा घटा दी गई। इस पर डीसी ने एक्सीयन से जवाब तलब कर तुरंत नहर में पूरा पानी छोड़े जाने के निर्देश दिए। देर रात भूथन कलां और भिरड़ाना पुल पर नहर में पानी सामान्य कर दिया गया।

किसान नेता ओमप्रकाश कुलडिया ने कहा कि फतेहाबाद में डीएपी खाद की भारी कालाबाजारी हो रही है। डीलर किसानों से खाद के साथ अन्य सामान खरीदने को मजबूर कर रहे हैं और 300 से 500 रुपये प्रति बैग अधिक वसूल रहे हैं। किसानों ने यह भी कहा कि कोई किसान पराली नहीं जलाना चाहता, लेकिन बेलर मशीनों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध न होने से वे मजबूर हैं।

Advertisement

कृष्ण ज्याणी ने बताया कि अनाज मंडियों में धान के ढेर लगे हैं, जबकि व्यापारी सीमित समय के लिए बोली लगाकर बाद में मनमर्जी से 200 से 300 रुपये कम रेट पर खरीद कर रहे हैं। किसानों ने डीसी से इन समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की। डीसी ने मौके पर ही अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। किसान सभा ने चेतावनी दी कि अगर जल्द राहत नहीं मिली तो किसान संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे और स्थाई धरना देंगे। प्रतिनिधिमंडल में बलबीर बेनीवाल, रामकुमार चबरवाल, देवीलाल कुलड़िया और सुभाष शर्मा शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
×