दादरी सिविल अस्पताल को 100 बेड से 200 बेड का करवाने पर विधायक का आभार जताया
चरखी दादरी के सिविल अस्पताल की सभी वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों ने सोमवार को दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान से मुलाकात की। उन्होंने विधायक का दादरी सिविल अस्पताल को 100 बेड से 200 बेड का करवाने के लिए आभार जताया है। साथ ही विधायक को एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए स्वास्थ्य विभाग के लिए ऐसे ही जनमानस हित के लिए कार्य करने का आग्रह किया है।
सुनील सांगवान ने नर्सिंग अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में दादरी सिविल अस्पताल में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। आगामी कुछ समय में दादरी सिविल अस्पताल प्रदेश भर के अस्पतालों में गिना जाएगा। उन्होंने सभी को बताया कि सिविल अस्पताल को लेकर वो काफी गंभीर हैं। जिसके कारण ही वो स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से लगातार संपर्क कर रहे हैं, ताकि जिले के मरीजों को अस्पताल में सभी सुख सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर प्रधान जितेंद्र सांगवान, एसएनओ कृष्णा, एसएनओ वीरमती, एसएनओ संतरा, एनओ राजेश, पिंकी, उमेश, रामभतेरी, सुनीता, कुलदीप, योगेश यादव आदि मौजूद रहे।