मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जगतगुरु ब्रह्मानंद जयंती को लेकर उत्साह, 25 एकड़ में तैयारियां तेज

चुहड़माजरा गांव में जगतगुरु ब्रह्मानंद की जयंती पर 24 दिसंबर को भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जयंती समारोह की तैयारियों का खाका खींचने के लिए...
Advertisement

चुहड़माजरा गांव में जगतगुरु ब्रह्मानंद की जयंती पर 24 दिसंबर को भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जयंती समारोह की तैयारियों का खाका खींचने के लिए विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने सोमवार को गांव चुहड़माजरा में गुरु ब्रह्मानंद मंदिर परिसर में समाज के गणमान्य लोगों सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा की। साथ ही आयोजन स्थल का दौरा किया। उनके साथ विधायक सतपाल जांबा, संगठन की ओर से भाजपा नेता अशोक गुर्जर मौजूद थे। प्रशासन की ओर से डीसी अपराजिता और एसपी उपासना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की। इस कार्यक्रम को लेकर करीब 25 एकड़ जमीन चिन्हित की है। जिसमें मुख्य पंडाल सहित पार्किंग को लेकर विधानसभा स्पीकर ने आवश्यक मंथन किया। जिसमें पंडाल, मंच, लाइट एंड साउंड, पार्किंग, परिवहन, प्रसाद वितरण, हवन, साज-सज्जा और प्रचार-प्रसार सहित तमाम तैयारियों को लेकर अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया। विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि आयोजन कमेटियां प्रशासन के साथ ताल-मेल बनाते हुए अभी से तैयारियों को अंतिम रूप दे दें। उन्होंने आगे कहा कि 24 दिसंबर को आयोजित होने वाला यह भव्य समारोह महापुरुषों के विचारों और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।उन्होंने जोर देकर कहा कि हरियाणा सरकार सभी महापुरुषों की जयंती सरकारी स्तर पर मनाती है, क्योंकि महापुरुष किसी एक बिरादरी के नहीं बल्कि पूरी मानवता और समाज के होते हैं। उन्होंने सभी से निष्काम भाव से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। स्पीकर कल्याण ने कहा कि सभी कमेटियों में समाज के लोगों के साथ-साथ प्रशासन के लोगों को भी शामिल किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए मानचित्र पर भी गहन विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष कर्मवीर कौल, पशु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, पूर्व संसदीय सचिव सुल्तान जड़ौला, पूर्व विधायक तेजवीर सिंह, पूर्व विधायक मकखन सिंह, पूर्व विधायक कली राम पटवारी, रोड महासभा के प्रधान बलकार सिंह, संजीवानंद महाराज, दर्शना देवी, सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments