मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकार के पोर्टल खेल से युवा सहित हर वर्ग परेशान : रामचंद्र गुर्जर

कैथल, 10 जून (हप्र) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि भाजपा सरकार के पोर्टल-पोर्टल खेल से विद्यार्थी, अभ्यर्थी और लाभार्थी समेत हर वर्ग परेशान है। सरकार के पोर्टल का डाउन सर्वर जनता के लिए परेशानी...
Advertisement

कैथल, 10 जून (हप्र)

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि भाजपा सरकार के पोर्टल-पोर्टल खेल से विद्यार्थी, अभ्यर्थी और लाभार्थी समेत हर वर्ग परेशान है।

Advertisement

सरकार के पोर्टल का डाउन सर्वर जनता के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। प्रदेश में भाजपा की नहीं बल्कि पोर्टल की सरकार चल रही है। ऐसा पोर्टल जिसका सर्वर हमेशा डाउन रहता है और जो जरूरत पड़ने पर कभी काम नहीं करता। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सुविधा के नाम पर सरकार जनभावनाओं से खिलवाड़ कर रही है।

ऑनलाइन काम करवाने के लिए भी लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। तमाम शिकायतों के बाद भी सरकार सर्वर डाउन समस्या का निदान नहीं कर रही है, जिस कारण युवाओं सहित जनता में सरकार के प्रति भारी रोष है।

नयी अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता रामचंद्र गुर्जर ने कहा कि एक तरफ जहां सीईटी के आवेदन और कॉलेज विश्वविद्यालयों में दाखिलों का दौर चल रहा है व कई तरह के अन्य परीक्षाएं भी आयोजित होने वाली हैं।

इसके लिए विद्यार्थियों व अभ्यर्थियों को तमाम दस्तावेज तैयार करवाने हैं, लेकिन ठीक उसी समय सरल पोर्टल ठप हो गया।

Advertisement