Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘बढ़े लोड के अनुसार किसानों के ट्रांसफार्मर लगाए बिजली निगम’

भारतीय किसान यूनियन की बैठक हुई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पिहोवा में मंगलवार को रेस्ट हाउस में बैठक में भाग लेते भाकियू के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

पिहोवा, 6 मई (निस)

भारतीय किसान यूनियन (पिहोवा) की किसान रेस्ट हाउस में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता हलका प्रधान कंवलजीत छज्जूपुर व युवा प्रधान सुखविंदर मुकीमपुरा ने की। भाकियू प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस वड़ैच ने धान की हाइब्रिड वैरायटी 7301 व 7501 की खरीद न करने व कट लगाने बारे अफ़वाह की निंदा की। प्रिंस वड़ैच ने बताया कि दोनों श्रेणी के बीज एफसीआई द्वारा नोटिफ़ाइड है व बीज की खऱीद पर एफसीआई व सरकार द्वारा कोई रोक नहीं है। किंतु लोग इस बार भी पिछले धान सीजन की तरह एमएसपी पर कट लगाकर किसानों को लूटने की फिराक में है और लगातार बीजों को न खरीदने व कट लगाने की अफवाह उड़ा रहे हैं। सरकार को इस अफवाह पर संज्ञान लेना चाहिए और दोनों किस्म के बीजों की खरीद बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

Advertisement

युवा प्रधान सुखविंदर मुकिमपुरा ने कहा कि वीडीएस स्कीम के तहत अभी तक किसानों को ट्रांसफार्मर नहीं मिले है जबकि बिल पिछले 2 वर्ष से बढ़े हुए लोड के अनुसार आ रहे हैं। युवा प्रधान ने कहा कि विभाग ने एक सप्ताह के अंदर बढ़े हुए लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर नहीं लगाये तो भाकियू सड़कों पर उतारकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी।

विनोद बाखली बने हलका प्रभारी

मीटिंग में संगठन का विस्तार करते हुए विनोद बाखली को हलका प्रभारी ,बलविंदर बटेडी को ब्लॉक उपप्रधान, गुरमेल सनेटा फ़ार्म को ब्लॉक महासचिव,जगदीश सूरमी को ब्लॉक सचिव व संत गिरी टिकरी को कार्यकारणी सदस्य के पद पर नियुक्त किया गया।

Advertisement
×