टीचर ट्रेनिंग कार्यक्रम में शिक्षाविद् कपिल बतरा ने शिक्षकों को दिए टिप्स
यमुनानगर, 28 जनवरी (हप्र) आनंद पब्लिक स्कूल यमुनानगर में चल रहे दो दिवसीय ‘हाउस टीचर ट्रेनिंग’ कार्यक्रम में शिक्षाविद् कपिल बतरा ने टीचरों को टिप्स दिए। इस सेमिनार का उद्देश्य अध्यापकों को समय के साथ नई टेक्नोलॉजी का ज्ञान एवं...
यमुनानगर, 28 जनवरी (हप्र)
आनंद पब्लिक स्कूल यमुनानगर में चल रहे दो दिवसीय ‘हाउस टीचर ट्रेनिंग’ कार्यक्रम में शिक्षाविद् कपिल बतरा ने टीचरों को टिप्स दिए। इस सेमिनार का उद्देश्य अध्यापकों को समय के साथ नई टेक्नोलॉजी का ज्ञान एवं महत्वपूर्ण शिक्षण कौशलों के बारे में जानकारी देना था। इस कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षाविद् कपिल बत्रा ने कहा कि आज के समय में अध्यापक को भी टेक्नोलॉजी के साथ-साथ चलना चाहिए और इसे अपनाने से घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि यह समय की जरूरत है। उन्होंने अध्यापकों को कुछ शिक्षण कौशल भी सिखाए जिसे अपनाकर अध्यापक कमज़ोर छात्रों की शिक्षा में सुधार कर सकते हैं और उनकी शिक्षा के प्रति रुचि पैदा कर सकते हैं। साथ ही पढ़ने के तरीकों, कक्षा प्रबंधन,समय प्रबंधन, तनाव को कैसे कम किया जा सके एवं सकारात्मक सोच रखने आदि के बारे में बहुत ही सरल तरीके से समझाया। गतिविधियों एवं कहानियों के द्वारा बच्चों को कैसे विषय के साथ जोड़ा जा सकता है इसके बारे में जानकारी दी गई।

