शिक्षा मंत्री ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अफसरों को दिए िनर्देश
पानीपत, 28 मई ( वाप्र)
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने आज पानीपत स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। सभी लोगों की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से समाधान के निर्देश दिए। जनता दरबार में मुख्य रूप से बिजली, पीडब्ल्यूडी विभाग, पुलिस, पंचायत व हुड्डा विभाग से जुड़ी समस्याएं लेकर लोग पहुंचे। शिक्षा मंत्री ने प्रत्येक समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन करके मौके पर ही समाधान का प्रयत्न किया। कुछ समस्याओं का समाधान वहीं तुरंत किया गया और कुछ मामलों में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि तय समय सीमा के भीतर समाधान करके रिपोर्ट दें।
जनता दरबार में पुलिस से जुड़ी कुछ समस्याएं भी सामने आईं। महीपाल ढांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में जनसेवा और पारदर्शी प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान समय पर हो और जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। जनता दरबार में स्थानीय पार्षद, कई गांवों के सरपंच, पंच, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।