ईडी ने मामले के अध्ययन के बाद ही राहुल-सोनिया को चार्जशीट किया : विज
अम्बाला, 16 अप्रैल (हप्र)ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी को चार्जशीट करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईडी ने सारा मामला स्टडी करके इन्हें अपनी बात...
Advertisement
अम्बाला, 16 अप्रैल (हप्र)ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी को चार्जशीट करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईडी ने सारा मामला स्टडी करके इन्हें अपनी बात रखने का सारा मौका दिया है। अब जो अनियमितताएं है जोकि सारा देश भी जनता है। ईडी ने आगे की कार्रवाई के लिए चार्जशीट दाखिल की है।
विज बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वक्फ बोर्ड बिल संशोधन को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दंगे हुए हैं जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल में दंगे हो रहे हैं हिंदुस्तान में ही हिंदुओ को पलायन करना पड़ रहा है। इससे लगता है बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी के अंदर बंग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद यूनिस की आत्मा आ गई है। ये किसी बड़े तांत्रिक को बैठा कर निकालनी पड़ेगी।
Advertisement
Advertisement
