ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नपा अधिकारियों की उदासीनता से

लापरवाही... 50 लाख से लगाया फव्वारा बिना बिजली कनेक्शन शो पीस बना समालखा का गोल्डन पार्क बदहाल
समालखा के गोल्डन पार्क में बंद पड़ा फव्वारा। -निस
Advertisement

विनोद लाहोट/निस

समालखा, 22 मई

Advertisement

नगर पालिका की उदासीनता के चलते शहर का एकमात्र गोल्डन पार्क बदहाल हो गया है। तीन साल पहले पार्क में 50 लाख से लगाया इलेक्ट्रिक फव्वारा बिना बिजली कनेक्शन शो पीस बना हुआ है। फव्वारे के कीमती पार्ट भी चोरी हो चुके हैं। पार्क में सैर करने आने वालों का कहना है कि फव्वारा एक दिन भी नहीं चला, जबकि फव्वारा इंस्टाॅल करने वाले ठेकेदार को पूरा भुगतान किया जा चुका है। पार्क में लाखों रुपए से स्थापित ओपन जिम की मरम्मत के नाम पर पालिका द्वारा बनाया 60 हजार रुपये का बिल शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। शहर के इकलौते गोल्डन पार्क में इन दिनों बंदरों और कुत्तों की भी भरमार है।

पार्क में नियमित सैर करने आने वाले बुजुर्ग सूरजभान अहलावत व मनोहरलाल ने बताया कि पालिका ने पार्क की चारदीवारी में कई जगह रास्ते छोड़े हुए हैं, जिससे सुबह सैर करने के समय आसपास से दर्जन भर आवारा कुत्ते पार्क में घुस जाते हैं। बंदरों ने भी लोगों को परेशान किया हुआ है। मोहित कुमार ने कहा कि पार्क में सफाई भी नहीं है पब्लिक हेल्थ ने ट्यूबवेल लगाया हुआ है, जिसे खुला छोड़ दिया जाता है और पार्क में पानी भरने से लोगों को परेशानी दिक्कत होती है। प्रदीप ने कहा कि विधायक मनमोहन भड़ाना ने चुनाव से पहले पार्क को ठीक करने का भरोसा दिया था। नगर पालिका ने पार्क की देखरेख का जिम्मा स्थानीय आरडबलयूए के भरोसे छोड़ा हुआ है।

पार्क में घूमते कुत्ते। -निस

आरडब्ल्यूए ने भी नगर पालिका पर फोड़ा ठीकरा

आरडब्ल्यूए के प्रधान पवन बैनीवाल ने कहा कि आरडब्ल्यूए की जिम्मेदारी सिर्फ पार्क में घास काटने व सफाई की है। कुत्तों व बंदर को पकड़वाने के लिए कई बार पालिका अधिकारियों को लिख चुके हैं। इलेक्ट्रिक फव्वारे को चालू करने के लिए कई बार पालिका हाउस में मांग उठाई गई। नगर पालिका के कनिष्ठ अभियन्ता गौरव कुमार ने बताया कि बिजली कनेक्शन के लिए 2 साल पहले बिजली निगम को ट्रांसफार्मर लगवाने का आवेदन किया हुआ है। जिसका एस्टिमेट निगम नें नही दिया। बिजली निगम के जेई कुलदीप ने बताया कि पार्क में फव्वारे का लोड 75 केवी का है, इसलिए पार्क में 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगेगा जो नगर पालिका को अपने खर्चे पर लगाना पड़ेगा।

Advertisement