Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

3 एकड़ में विकसित अवैध कॉलोनी को डीटीपी ने किया ध्वस्त

DTP demolished the illegal colony developed on 3 acres
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी के गांव खलियावास में अवैध रूप से लगाई गई चारदीवारी को ध्वस्त करती जेसीबी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 20 मई (हप्र)

जिला नगर योजनाकार द्वारा मंगलवार को धारूहेड़ा के खलियावास क्षेत्र व रेवाड़ी-धारूहेड़ा मार्ग पर में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई। जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार अधिकारी मनदीप सिंह सिहाग ने कहा कि खलियावास क्षेत्र में बिना अनुमति के लगभग 3 एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में यहां 5 परिकास्ट चारदीवारियों को तोड़ा गया। वहीं रेवाड़ी-धारूहेड़ा मार्ग पर 6 अवैध निर्माणों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रही।

Advertisement

मनदीप सिंह ने लोगों से अपील की कि जमीन लेते समय व निर्माण करने से पूर्व जमीन की वैधता की जानकारी उनके कार्यालय से अवश्य प्राप्त करे। ताकि बाद में दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि भूमाफिया सरकारी खाली भूखंड को बिकाऊ बताकर लोगों को झांसे में ले लेते हैं। ऐसे भूमाफिया से बच कर रहें।

Advertisement
×