प्रदेश में खुलेआम बिक रहा नशा, सरकार रोकने में विफल : सुरजेवाला
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को किसान भवन में जनता की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निपटारा किया। उन्होंने हरियाणा में बढ़ रहे नशे के प्रसार को लेकर भाजपा सरकार...
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को किसान भवन में जनता की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निपटारा किया। उन्होंने हरियाणा में बढ़ रहे नशे के प्रसार को लेकर भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सैनी पर तीखा हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा कि आज हरियाणा में नशा खुलेआम बिक रहा है सरकार इसे रोकने में विफल साबित हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांवों से लेकर शहरों तक, स्कूलों से लेकर बस अड्डों तक नशा माफिया बेखौफ सक्रिय हैं जबकि सरकार अनजान बनने का नाटक कर रही है। उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम से जुड़े पवित्र गांव तक नशे की बदनामी में धकेल दिए गए। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मेडिकल स्टोर्स व अन्य स्थानों पर खुलेआम नशीली दवाइयां, ड्रग्स और इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं। ड्रग कंट्रोल विभाग का ये हाल है कि वह स्वयं माफियाओं के प्रभाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि ओवरडोज से युवाओं की मौतें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि आखिर कब तक युवाओं की मौत का यह सिलसिला चलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत नशा माफियाओं पर नकेल कसनी चाहिए, ड्रग कंट्रोल विभाग को सक्रिय करना चाहिए और राज्यभर में प्रभावी नशा मुक्ति अभियान चलाना चाहिए। कांग्रेस महासचिव ने मांग की है कि नशा तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। महिलाओं और युवाओं की सुरक्षा के लिए विशेष टास्क फोर्स बनाई जाए और नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाकर हरियाणा को इस संकट से बाहर निकाला जाए।

