इलाज के बहाने डाॅक्टर से ऑनलाइन ठगे 1.69 लाख रुपये
जगाधरी (हप्र) : शहर के एक डॉक्टर से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। डाॅ. प्रदीप कोहली ने बताया कि 24 मई को एक व्यक्ति ने कॉल किया और खुद को बीएसएफ जवान सतीश कुमार बताते हुए कहा कि बेटे...
Advertisement
जगाधरी (हप्र) :
शहर के एक डॉक्टर से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। डाॅ. प्रदीप कोहली ने बताया कि 24 मई को एक व्यक्ति ने कॉल किया और खुद को बीएसएफ जवान सतीश कुमार बताते हुए कहा कि बेटे को फ्रैक्चर हो गया है। एक्स-रे भेजा है और खर्च के बारे पूछा। उसने कहा कि वह खाते में पैसे जमा कर देगा। अगले दिन सुबह एक और कॉल आया जिसने खुद को संदीप रावत बताते हुए सतीश का सहयोगी बताया और कहा कि खाते में पैसे ट्रांसफर करने जा रहा है। उसने पहले आईडी भेजी और फिर कहा कि बीएसएफ के पास ट्रांसफर की अपनी सुरक्षित प्रणाली है। इसलिए आप अपना फोन खोलें, जी-पे खुल गया है और दूसरे फोन पर वीडियो कॉल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा। उसने पहले 50,000/- रुपए अपने एक खाते में ट्रांसफर कर दिए। उसने कहा कि रिफंड कर दूंगा और फिर से उसने 1,19382 रुपए निकाल लिए।
Advertisement
Advertisement