फतेहाबाद में जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न
फतेहाबाद, 13 मई (हप्र)जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा अपैक्स स्कूल में जिला स्तरीय क्लब रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भूना, भट्टू, रतिया, टोहाना और फतेहाबाद ब्लाक से करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला स्केटिंग...
Advertisement
फतेहाबाद, 13 मई (हप्र)जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा अपैक्स स्कूल में जिला स्तरीय क्लब रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भूना, भट्टू, रतिया, टोहाना और फतेहाबाद ब्लाक से करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जिला स्केटिंग एसोसिएशन के प्रधान बंसीलाल चौहान, समाजसेवी विनय शर्मा, सीनियर कोच प्रमोद कौशिक व हवा सिंह, सचिव कृष्ण कौशिक, टोहाना से धीरज शर्मा व रतिया से अमित कुमार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। सचिव कृष्ण कौशिक ने बताया कि अपैक्स स्केटिंग रिंग में आयोजित प्रतियोगिता में 6 साल से कम, 6 से 8 साल, 8 से 10 साल, 10 से 12 साल, 12 से 15 साल, 15 से 18 साल व 18 साल के ऊपर आयुवर्ग के 2 लैब, 4 लैब और रोड रेस 500 व 1000 मीटर में करवाई गई। फतेहाबाद विजेता टीम के कोच हरीश, विकास, विशु आदित्य और प्रमोद कौशिक ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Advertisement
Advertisement