दिनेश कांत जिंदल होंगे विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष
अम्बाला शहर, 27 अप्रैल (हप्र)
आज विश्व हिंदू परिषद के विभाग कार्यालय नीलकंठ मंदिर में परिषद की जिला बैठक रखी गई। परिषद की ओर से इस जिला बैठक में विश्व हिंदू परिषद हरियाणा प्रांत की सह मंत्री अनीता मान और अम्बाला विभाग के मंत्री शैलेश शर्मा ने शिरकत की। बैठक की शुरुआत ओमकार के उच्चारण और विजय महामंत्र के साथ हुई। विश्व हिंदू परिषद की ओर से आए हुए अधिकारियों ने राम जन्मोत्सव और हनुमान जयंती के पूरे अंबाला जिले में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रमों की समीक्षा के बाद विभाग मंत्री शैलेश शर्मा ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के होने वाले वर्गों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 29 मई से 5 जून तक दुर्गा वाहिनी का वर्ग बहादुरगढ़ जिले में, 8 जून से 15 जून तक बजरंग दल का वर्ग जिला हिसार में और 16 जून से 26 जून विश्व हिंदू परिषद का वर्ग जिला सोनीपत में होगा।
विश्व हिंदू परिषद की प्रांत से मंत्री अनिता मान ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए उन्हें अंबाला जिला की नई समिति गठन के बारे में बताया। प्रांत अधिकारियों ने गहन चर्चा के बाद अम्बाला जिले में दिनेश कांत जिंदल को जिलाध्यक्ष, मोहित आहलूवालिया को जिला सह मंत्री सामाजिक पुंज और यश प्रकाश को जिला सह मंत्री कार्यपुंज नियुक्त किया।