
करनाल (हप्र) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मेम्बर कमल मान और एडवोकेट नृपेन्द्र मान कोऑर्डिनेटर नीलोखेड़ी विधानसभा ने गोली, पधाना और फफराना गांव का हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा के दौरान तूफानी दौरा किया। कमल मान ने कहा राहुल गांधी को मानहानि केस में सजा और फिर उनकी सदस्यता रद्द करना भ्रष्ट जुमला पार्टी के द्वारा एक राजनैतिक षडयन्त्र के तहत कराया गया है। राहुल गांधी प्रजातन्त्र को बचाने की लड़ाई और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। कमल मान ने कहा राहुल ने सिर्फ यह कहा था कि ललित मोदी, नीरव मोदी, और मेहुल चौकसी जैसे भ्रष्ट लोग चोर हैं। इस मौके पर राजेन्द्र जाट, महासिंह मास्टर, प्रताप सिंह, मेघ सिंह, इंद्र, कृष्ण सैनी, ईश्वर मोर माजरा, धर्मपाल पण्डित, अर्जुन और प्रीतम आदि उपस्थित रहे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें