मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कृषि कार्य के लिए दिन में बिजली आपूर्ति की मांग

किसान भवन में भाकियू की मासिक बैठक, एसई को सौंपा ज्ञापन
पानीपत में सोमवार को पावर हाउस में बिजली निगम के एसई धर्म सुहाग को ज्ञापन देते भाकियू प्रधान दिलबाग बिंझौल प्रधान व अन्य। -हप्र
Advertisement

भारतीय किसान यूनियन की जिला स्तरीय मासिक बैठक सोमवार को किसान भवन में भाकियू जिला प्रधान दिलबाग बिंझौल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भाकियू एवं किसान भवन के उप प्रधान अनिल कादियान, युवा जिला प्रधान बिंटू मलिक उग्राखेड़ी सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे। बैठक में सर्दी के मौसम के दौरान किसानों को खेतों के लिये रात की बजाये दिन में बिजली देने और बिजली देने का समय 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे करने की मांग की गई। इसके अलावा हाल ही में 10 गुणा बढाये गये ट्रैक्टरों के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण शुल्क को सरकार द्वारा वापस लेने की मांग की गई और सरकार द्वारा ट्रैक्टरों के ड्राईविग लाईसेंस को जो हैवी लाइसेंस में लाने का प्रयास किया जा रहा है, उसकी कड़ी निंदा की गई। प्रधान दिलबाग बिंझौल ने कहा कि यदि सरकार ने बढाये गये 10 गुणा रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण शुल्क को जल्द ही वापस नहीं लिया और किसानों के लाइसेंस पर लिखे हुए ट्रैक्टर शब्द को हटाया गया तो भाकियू किसानों के साथ सडकों पर उतरेगी। पानीपत जिला के जिन किसानों की करोड़ों रुपये की पेमेंट इकबालपुर शुगर मिल में पिछले 7-8 सालों से फंसी हुई है, उस पर भी चर्चा की गई। बैठक के उपरांत भाकियू पदाधिकारियों व किसानों ने पॉवर हाउस में पहुंकर एसई धर्म सुहाग को किसानों को दिन में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। एसई ने आश्वासन दिया कि वे इसके लिये हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उप प्रधान अनिल कादियान, युवा प्रधान बिंटू मलिक, पूर्व प्रधान सुखबीर आटा व सुरजभान रावल, सुधीर मलिक उग्राखेडी, पूर्व ब्लाक प्रधान देवेंद्र जागलान, गन्ना समिति प्रधान जयकुंवार कादियान, शमशेर डिडवाडी, देवी सिंह देशवाल, दयानन्द राठी, मंदीप धौंचक कैशियर मौजूद थे।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments