मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुर्गा सप्लायर के करोड़ों हड़पे दिल्ली का कारोबारी गिरफ्तार

नरवाना, 24 अप्रैल (निस) मुर्गा सप्लायर के साढ़े 5 करोड़ रुपये हड़पने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली सदर बाजार निवासी कारोबारी मुसा कुरैशी है। दिल्ली के थोक व्यापारी ने इस मामले में 16 लोगों...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

नरवाना, 24 अप्रैल (निस)

मुर्गा सप्लायर के साढ़े 5 करोड़ रुपये हड़पने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली सदर बाजार निवासी कारोबारी मुसा कुरैशी है। दिल्ली के थोक व्यापारी ने इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ नरवाना सदर थाना पुलिस में शिकायत दी थी। दिल्ली नांगलोई निवासी राकेश मलिक ने दो साल पहले नरवाना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह पॉल्ट्री फार्मों से मुर्गें खरीदकर कमीशन पर दिल्ली की मार्केट में थोक व्यापारियों को बेचता है। इसके लिए नरवाना के नए बस स्टैंड के पास कार्यालय खोला हुआ है। वर्ष-2021 में उसके संपर्क में दिल्ली में मुर्गा मार्केट के 16 थोक व्यापारी आए। शुरुआत में आरोपी माल लेकर पेमेंट ठीक देते रहे। जब उन पर विश्वास हो गया तो उन्होंने थोड़ी-थोड़ी करके पेमेंट रोकनी शुरू कर दी। जब भी वह रुपए के लिए दबाव डालता तो थोड़ी बहुत पेमेंट दे देते, लेकिन रकम लाखों में पहुंच गई। जिसके चलते वे अब रकम देने से मना करने लगे। उसने बताया कि सदर बाजार दिल्ली निवासी मुसा कुरैशी ने 55 लाख, स्वरूप नगर दिल्ली निवासी इस्लाम ने 15 लाख, पुराना बाजार हापुड़ उत्तर-प्रदेश निवासी मोहम्मद अरसद ने चार लाख रुपए की पेमेंट नहीं की। इसके अलावा कई अन्य ने भी रकम नहीं दी । पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। पुलिस जांच के दौरान सदर बाजार दिल्ली निवासी मुसा कुरैशी का नाम सामने आया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

Advertisement
Show comments