
करनाल में शुक्रवार को ग्रामीणों को प्रोत्साहित करती सीजेएम जसबीर कौर। -हप्र
रमेश सरोए/ हप्र
करनाल, 17 मार्च
आजादी के 75 साल बाद ग्राम पंचायत देवीपुर, गढ़ी भरल, डेरा कश्यप, डेरा रामरंग में रहने वाली बेटियां पहली बार कॉलेज में पढ़ाई करेंगी। ये संभव हो पाया है, सीजेएम जसबीर कौर ओर ब्रेकथ्रू एनजीओ के कठिन प्रयासों की बदौलत। जहां ब्रेकथ्रू में काम करने वाली ज्योति व उसके अन्य साथियों ने गांवों के अंदर बेटियों के माता पिता व अन्य लोगों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक किया, वहीं सीजेएम ने बेटियों की पढ़ाई के मार्ग में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर दिया। जिनकी बदौलत 75 साल बीत जाने के बाद पहली बार करीब 15 बेटियां गांव से निकलकर कॉलेज ओर आई.टी.आई. में पढ़ने के लिए जा रही हैं। हालांकि इन सालों के दरमियान कितनी बेटियां उच्च शिक्षा वंचित रह गई, लेकिन गांव की बेटियों ने अपने माता-पिता, अभिभावकों को अपनी जिद के आगे झुका दिया।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें