नपा में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, सभी प्रॉपर्टी आईडी की होगी जांच : जांबा
विधायक जांबा ने कहा कि पालिका में प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी अनियमितताओं की उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कई मामलों में प्लॉट किसी अन्य स्थान पर होते हुए भी रिकॉर्ड में गलत दर्शाया गया है। उन्होंने सभी प्रॉपर्टी आईडी की जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही।
सफाई व्यवस्था पर शिकायतें मिलने पर उन्होंने सफाई दरोगा को सस्पेंड करने और लापरवाह कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए। विधायक ने सभी पार्षदों से वार्ड की समस्याएं लेकर समाधान सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार व लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही उन्होंने अवैध शराब कारोबार व नशा तस्करी पर सख्ती बरतने की चेतावनी दी। बैठक में चेयरपर्सन प्रतिनिधि राकेश गोस्वामी सहित कई पार्षद और अधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर सरपंच लाभ सिंह जांबा, चेयरपर्सन प्रतिनिधि राकेश गोस्वामी, पार्षद सतीश हजवाना, मुल्तान सिंह, विक्की, रामप्रसाद, पार्षद प्रतिनिधि संजीव कत्याल, हिशम बुक्कल, साहब सिंह, नसीब सिंह, डिम्पी, निजी सचिव डॉ. बलविन्द्र मैहला, अरुण गुलाटी, अमित सैनी, निधि मोहन, पालिका सचिव नरेश कुमार, जेई प्रदीप गुप्ता, एमई राकेश, दिलावर, दिनेश व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।