डाॅ. अंबेडकर सभा भवन में नयी मंजिल का निर्माण शुरू
नरवाना, 13 मई (निस)आज बुद्ध पूर्णिमा के सुअवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभा नरवाना के भवन में ऊपरी मंजिल पर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। अशोक नरवाल ने बुद्ध वंदना की और नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भाई विशाल मिर्धा...
Advertisement
नरवाना, 13 मई (निस)आज बुद्ध पूर्णिमा के सुअवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभा नरवाना के भवन में ऊपरी मंजिल पर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। अशोक नरवाल ने बुद्ध वंदना की और नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भाई विशाल मिर्धा ने ज्योति प्रज्वलित कर इस कार्य की शुरुआत की। साथ में डॉ. प्रीतम कोलेखां, डॉ. प्रदीप नैन संचालक आस्था अस्पताल, नगर पार्षद चरण सिंह चौपड़ा, नरेश नैन पार्षद, संजय पार्षद, सतीश सूरजा खेड़ा विशेष रूप से मौजूद रहे।
अम्बेडकर सभा नरवाना के प्रधान डॉ. वीरेन्द्र चोपड़ा, सचिव कश्मीरा हंसडैहर ने आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उप प्रधान फूल कुमार, प्रबंधक सतवीर सरोहा, ऑडिटर गजे सिंह मलिक, अभय राम, राजकुमार नेेपेवाला, दीपक कुमावत, राममेहर, जगदीश दबलैन, करण मुवाल, तारा चंद व अन्य कई गणमान्य साथी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement