कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा
डबवाली (निस) : ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम करते हुए कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह के नेतृत्व में आयोजित यात्रा गांधी चौक से शुरू होकर शहीद चौक पर सम्पन्न हुई। तिरंगा यात्रा...
Advertisement
डबवाली (निस) : ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम करते हुए कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह के नेतृत्व में आयोजित यात्रा गांधी चौक से शुरू होकर शहीद चौक पर सम्पन्न हुई। तिरंगा यात्रा से पूर्व ऑपरेशन सिंदूर में शहीद वीर सैनिकों व पहलगाम में मारे गए निहत्थे देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ़ केवी सिंह ने कहा कि भारतीय जल, थल व वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान को पूरी बहादुरी से करारा जवाब दिया है, उससे हर देशवासी का सिर फख्र से ऊंचा हुआ है। उन्होंने अमेरिका व पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की ओच्छी कोशिश की निंदा की। डॉ सिंह ने कहा कि शहीद वीर सैनिकों व मृतकों के परिवारों के पुनर्वास का बीड़ा सरकार को उठाना चाहिए।
Advertisement
Advertisement
×