ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दो माह में ही वंडर पार्क के हालात बदतर, हर तरफ कूड़े और गंदगी के ढेर

यमुनानगर (हप्र) : रामपुरा कॉलोनी स्थित जिस पार्क को चमका कर सुंदर व आकर्षक वंडर पार्क बनाकर अधिकारियों व कर्मचारियों ने फोटो सेशन किया था, आज 2 माह बाद ही उसकी हालत बदतर हो गई है। गौरतलब है कि मार्च...
यमुनानगर में रामपुरा कॉलोनी स्थित वंडर पार्क के बदतर हालात। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर (हप्र) :

रामपुरा कॉलोनी स्थित जिस पार्क को चमका कर सुंदर व आकर्षक वंडर पार्क बनाकर अधिकारियों व कर्मचारियों ने फोटो सेशन किया था, आज 2 माह बाद ही उसकी हालत बदतर हो गई है। गौरतलब है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर रैंक के लिए निगम ने शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर विभिन्न गतिविधियां शुरू की थीं। इसी के तहत रामपुरा कॉलोनी में खेड़ा मंदिर के पास स्थित पार्क को वेस्ट से बेस्ट बनाकर वंडर पार्क का नाम दिया गया था। यह वंडर पार्क पुराने टायर, पुराने लोहे और प्लास्टिक के सामान से बनाया गया था। पार्क में पेड़ों को तिरंगा लाइट लगाकर और तिरंगा कलर से पेंट कर सुंदर बनाया गया था। पार्क में कंपोस्ट पिट भी बनाया गया। टीन के कनस्तर से डस्टबिन भी पार्क में बनाकर लोगों को रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकिल का संदेश दिया गया, लेकिन अब पार्क की हालत फिर बदतर हो गई है। पार्क में जहां कई कई फुट ऊंची कांग्रेसी ग्रास उग चुकी है तो वहीं जंगली पौधे भी उग आये हैं। कॉलोनी वासियों का कहना है कि वह कई बार निगम कार्यालय में कह चुके हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

Advertisement

Advertisement