Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुख्यमंत्री केंद्र के आगे नतमस्तक, मांगें मनवाने में विफल : दुष्यंत चौटाला

हरियाणा को चंडीगढ़ में अलग विधानसभा नहीं मिलने पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नए विधानसभा भवन को लेकर केंद्र सरकार ने आगे बढ़ाने से रोक दिया है, सीएम हर समय केंद्र सरकार के सामने नतमस्तक तो...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में मंगलवार को जजपा के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला। -हप्र
Advertisement

हरियाणा को चंडीगढ़ में अलग विधानसभा नहीं मिलने पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नए विधानसभा भवन को लेकर केंद्र सरकार ने आगे बढ़ाने से रोक दिया है, सीएम हर समय केंद्र सरकार के सामने नतमस्तक तो हो जाते हैं, लेकिन अपनी मांग मनवाने में विफल हो जाते हैं। विधानसभा काम्प्लेक्स के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ी जा रही थी, नए परीसीमन के बाद 126 विधायक कहां बैठेंगे, मौजूदा विधानसभा छोटी है, यह सीएम का फेलियर है। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के स्थापना दिवस पर 7 दिसंबर को जुलाना में रैली की तैयारी के लिए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया और यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रैली में प्रदेशभर के कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंचेंगे। मंगलवार को सेक्टर-20 में जजपा नेता बलवान कोटड़ा के निवास पर बैठक को संबोधित किया। बैठक में चारों हलके के पदाधिकारियों की रैली के लिए ड्यूटी लगाई। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रैली को लेकर प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं में उत्साह है, हर हलका से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रैली में पहुंचेंगे। अगले तीन दिन कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को रैली का न्यौता देंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह रैली पिछले सारे रिकार्ड तोड़ देगी।

दो खिलाड़ियों की मौत के बाद जागी प्रदेश सरकार

Advertisement

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के दो खिलाड़ियों की जान चली जाना बड़ी दुखद घटना है, एक नेशनल खिलाड़ी की जान चली गई, सरकार के लिए इससे शर्म की बात क्या हो सकती है। इसकी निष्प्क्ष जांच होनी चाहिए, प्रदेश सरकार को जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

Advertisement

राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा और विधायक रामकुमार गौतम के बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि मैंने इनके बयान देखना छोड़ दिया है। ऐसे लोग 36 बिरादरी का भाईचारा तोड़ने का काम रहे हैं समय आने पर प्रदेश के लोग ही इन्हें जबाव देंगे।

Advertisement
×