चंडीगढ़ पुलिस का विधायकों से दुर्व्यवहार प्रदेश का अपमान : सुरेश रोड़
कैथल, 30 मार्च (हप्र) हरियाणा के कुछ विधायकों के साथ ट्रैफिक पुलिस की बहसबाजी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर और विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक दिखी। पुलिस अधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अनुचित तरीके से...
कैथल, 30 मार्च (हप्र)
हरियाणा के कुछ विधायकों के साथ ट्रैफिक पुलिस की बहसबाजी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर और विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक दिखी। पुलिस अधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अनुचित तरीके से गाड़ी रोककर परेशान किया गया। पुलिस कर्मी ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया भी किया। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रोड़ ने कहा कि यह घटना कोई नयी नहीं है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस पर आए दिन बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को अनावश्यक रूप से रोककर परेशान करने के आरोप लगते रहे हैं। सड़क पर चलते वाहन चालकों को वॉयलेशन के नाम पर रोका जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम वाहन चालकों को जागरूक करने व जाम न लगने देने का होता है। सुरेश रोड़ ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया व चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी सुरेंद्र यादव से बात करके हरियाणा की जनता के हितों की रक्षा करें।

