ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘मिलजुल कर पर्व मनाने से मजबूत होता है भाईचारा’

नवरात्र पर डांडिया कार्यक्रम
करनाल में बुधवार को इनरव्हील उदय क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डांडिया खेलती महिलाएं। -हप्र
Advertisement

करनाल, 18 अक्तूबर (हप्र)

नवरात्र के अवसर पर इनरव्हील उदय क्लब ने डांडिया का आयोजन किया।

Advertisement

इस अवसर पर क्लब प्रधान सुषमा वर्मा ने बताया कि डांडिया में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से सोशल प्रोजेक्ट्स चलते ही रहते हैं, इसके साथ ही सभी मिल जुल कर त्योहार भी मनाते हैं। मिलजुल कर पर्व मनाने से समाज में भाईचारे की भावना मजबूत होती है। इसके साथ ही एक दूसरे से विचार साझा करने का मौका भी मिलता है। सुषमा वर्मा ने बताया कि आज की व्यस्त दिनचर्या में इस तरह के कार्यक्रम नियमित अंतराल पर होते रहने चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से कोशिश रहती है कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहे। क्लब का अगला प्रोग्राम दिवाली सेलिब्रेशन में मेहंदी कम्पीटिशन है। इससे पहले क्लब की ओर से सफाई अभियान भी चलाया गया था।

Advertisement