वेदांता स्कूल में सीबीएसई टॉपर्स का सम्मान
नरवाना (निस) : कलौदा खुर्द स्थित वेदांता इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों की सफलता पर सम्मान समारोह एवं रोड शो का आयोजन किया गया। समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को 21,000, व 11,000 नकद राशि...
Advertisement
नरवाना (निस) :
कलौदा खुर्द स्थित वेदांता इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों की सफलता पर सम्मान समारोह एवं रोड शो का आयोजन किया गया। समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को 21,000, व 11,000 नकद राशि के साथ साइकिल, स्कूल बैग व स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। रोड शो विद्यालय से आरंभ होकर कलौदा, दनौदा, फरैण, भिखेवाला और करमगढ़ गांवों की परिक्रमा की।
Advertisement
Advertisement