करनाल, 25 अगस्त (हप्र)
छत्तीसगढ़ और दिल्ली की तर्ज पर अब हरियाणा में भी में ई-लोक अदालत लगेंगी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित शर्मा ने बताया कि हरियाणा में पहली बार ई-राष्ट्रीय लोक अदालत करनाल में 29 अगस्त को लगेगी। इसके लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदीप जैन ने 11 बेंच बनाई है, जिसमें 9 बेंच जिला स्तर पर और 2 बेंच उपमंडल स्तर पर, एक बेंज करीब 30 केसों की सुनवाई व्हाट्सएप, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एवं अन्य डिजिटल प्लेटफार्म की मदद से वीडियो कॉल के जरिए करेंगी। इसकी रूपरेखा लगभग तैयार हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि वैसे हर दो माह में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होता है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण लोक अदालत करीब 6 माह से नहीं लग रही थी। अंतिम बार इसका आयोजन फरवरी में हुआ था। हरियाणा से पहले छत्तीसगढ़ और दिल्ली में ई-लोक अदालत का आयोजन हो चुका है।