ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

11.45 लाख ठगने के आरोप में तीन पर केस

जगाधरी (हप्र) : क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर अधिक लाभ का लालच देकर सेक्टर 15 निवासी हरिराम से 11 लाख 45 हजार ठग लिए गए। आरोप पंचकूला के बडौला कलां गांव निवासी सुखबीर सिंह सैनी, कुरुक्षेत्र के रतनगढ़ गांव निवासी...
Advertisement

जगाधरी (हप्र) :

क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर अधिक लाभ का लालच देकर सेक्टर 15 निवासी हरिराम से 11 लाख 45 हजार ठग लिए गए। आरोप पंचकूला के बडौला कलां गांव निवासी सुखबीर सिंह सैनी, कुरुक्षेत्र के रतनगढ़ गांव निवासी गुरमेल सिंह व अंबाला निवासी सोमनाथ पर लगा है। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने उसे धमकी देने लगे। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-15 निवासी हरिराम ने बताया कि पंचकूला के बडौला कलां गांव निवासी सुखबीर सिंह सैनी, रतनगढ़ निवासी गुरमेल सिंह व अंबाला निवासी सोमनाथ उसके पुराने जानकार हैं। साल 2023 में आरोपियों ने उसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने की बात कही। आरोपियों ने उसे कई गुणा लाभ कमाने का झांसा दिया। आरोपियों ने बातों में उलझाकर क्रिप्टो वैली कंपनी में निवेश के नाम पर 14 लाख 55 हजार रुपये अलग-अलग तारीखों में ले लिए। बाद में आरोपियों ने अगस्त व सितंबर माह में लाभ के नाम पर तीन लाख 10 हजार अलग-अलग कर वापस दे दिए।

Advertisement

Advertisement