ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

90 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार गिरफ्तार

टोहाना, 23 मई (निस)उपमंडल टोहाना की सब-तहसील कुलां स्थित पुलिस चौकी टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 ग्राम हेरोइन सहित एक कार सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी अनुमानित कीमत 4 लाख...
टोहाना में शुक्रवार को लाखों रूपये की हेरोइन सहित काबू किया गया आरोपी पुलिस गिरफ्त में।-निस
Advertisement
टोहाना, 23 मई (निस)उपमंडल टोहाना की सब-तहसील कुलां स्थित पुलिस चौकी टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 ग्राम हेरोइन सहित एक कार सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की शिनाख्त बलवीर निवासी नन्हेड़ी के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक कुलां पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई दलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त व चैकिंग अभियान पर थी कि गांव नन्हेड़ी के पास सामने से आ रही एक स्विफ्ट कार को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने वाहन को खेतों की ओर मोड़ दिया। इससे गाड़ी बंद हो गई। पुलिस टीम ने कार को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ की तो उसके कब्जे से 90 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी कार चालक के विरुद्ध सदर थाना टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

 

Advertisement