मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव नामुंडा के पास दिल्ली पैरलल नहर में गिरी कार, चालक की मौत

समालखा, 19 जून (निस) समालखा में बुधवार रात साढ़े 9 बजे गांव नामुंडा के पास दिल्ली पैरलल नहर में एक कार गिरने से चालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुन्दर (45) निवासी गांव गवालाड़ा के तौर...
Advertisement

समालखा, 19 जून (निस)

समालखा में बुधवार रात साढ़े 9 बजे गांव नामुंडा के पास दिल्ली पैरलल नहर में एक कार गिरने से चालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुन्दर (45) निवासी गांव गवालाड़ा के तौर पर हुई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक सोनीपत नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार में सवार युवक दिल्ली नहर के रास्ते अपने गवालाड़ा जा रहा था कि नामुंडा पुल से कुछ पहले कार चालक नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे की खबर लगते ही वहां ग्रामीण इक्ट्ठा हो गए और मामले की सूचना मृतक के परिजनों व डायल 112 को दी। कुछ देर बाद ही परिजन व डायल 112 की टीम, डीएपी समालखा नरेन्द्र कादियान, समालखा थाना एसएचओ दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। नामुंडा से 3-4 ट्रैक्टर और रस्से लेकर ग्रामीण पहुंचे। पानीपत से इंस्टेक्टर राजकुमार शर्मा भी गोताखोर टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने हाइड्रा मशीन से देर रात करीब 12 बजे नहर से कार को बाहर निकाला। कार से जो डेड बॉडी मिली, वह कार की पिछली सीट से बरामद हुई। ऐसा लग रहा था जैसे चालक ने कार का पीछे का शीशा तोड़कर बाहर निकलने का प्रयास किया हो।

Advertisement

Advertisement
Show comments