समालखा में 30 एकड़ में विकसित हो रही 4 अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोज़र
समालखा, 10 जून (निस) जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा मंगलवार को एक बार फिर समालखा मे करीब 30 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों को बुलडोज़र से जमींदोज किया गया। जिला नगर योजनाकार विभाग के कनिष्ठ...
Advertisement
समालखा, 10 जून (निस)
जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा मंगलवार को एक बार फिर समालखा मे करीब 30 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों को बुलडोज़र से जमींदोज किया गया।
Advertisement
जिला नगर योजनाकार विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनिल लाकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ बिजली निगम शिव कुमार की देखरेख मे 4 अनाधिकृत कॉलोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 30 डीपीसी, पूरे मिट्टी के सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।
उन्होने बताया कि समालखा के अलावा गांव किवाना और चुलकाना की राजस्व संपदा में लगभग 30 एकड़ क्षेत्रफल मे काटी जा रही कॉलोनियो को जमींदोज किया। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ 5 अनधिकृत होर्डिंग्स भी हटाए गए।
Advertisement
