ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘रक्तदान मानव सेवा का सबसे बड़ा कार्य’

सामाजिक संस्था बिग हैल्प इंडिया फाउंडेशन और मां अन्नपूर्णा रसोई ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसका उद्घाटन मार्केट कमेटी बाबैन के सचिव गुरमीत सिंह सैनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कल्पना चावला मेडिकल कालेज की टीम ने 51...
बाबैन में शुक्रवार को शिविर में रक्तदाओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित करते मार्किट कमेटी के सचिव गुरमीत सिंह सैनी व अन्य। -निस
Advertisement

सामाजिक संस्था बिग हैल्प इंडिया फाउंडेशन और मां अन्नपूर्णा रसोई ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसका उद्घाटन मार्केट कमेटी बाबैन के सचिव गुरमीत सिंह सैनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कल्पना चावला मेडिकल कालेज की टीम ने 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया। बिग हैल्प इंडिया फाउंडेशन की और से सभी रक्तदाओं को बैज लगाकर व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरमीत सिंह ने रक्तदान को सबसे बड़ा मानव सेवा कार्य बताते हुए कहा कि रक्तदान से किसी की अमूल्य जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्त किसी कारखाने में नहीं बनता बल्कि यह केवल मनुष्य के शरीर से ही लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्त की महता को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। शिविर में क्षेत्र के युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा नेता नायब पटाक माजरा ने कहा कि रक्तदान महादान है जो ऐसे शिविरों के माध्यम से हम समाज में जरूरतमंद लोगों की सहायता कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति युवाओं का उत्साह देख कर यह प्रतीत होता है कि हमारी नई पीढ़ी समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर है।

Advertisement
Advertisement