कैथल में भाजपा की रणनीतिक बैठक आज, सरकार-संगठन की योजनाओं पर होगा मंथन
स्वदेशी अभियान को मिलेगी रफतार, सीएम नायब रथ यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी
कैथल राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बनने जा रहा है। रविवार काे भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक में सरकार और संगठन से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर व्यापक चर्चा की जाएगी। कैथल के आरकेएसडी महाविद्यालय में होने वाली यह बैठक न केवल आगामी कार्यक्रमों की दिशा और रूपरेखा तय करेगी, बल्कि ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ अभियान को नयी गति भी प्रदान करेगी। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी, इसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ़ सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा अगले चरण की कार्ययोजना पर मार्गदर्शन देंगे।
बैठक की तैयारियों का जायजा लेते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कहा कि वर्तमान में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा होगी और आगे के कार्यक्रमों की योजना-रचना तैयार की जाएगी। बैठक का केंद्र बिंदु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को जन-आंदोलन का रूप देना रहेगा। मुख्यमंत्री सैनी आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशी रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रथ यात्रा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने, स्थानीय कौशल को मजबूती प्रदान करने और देशी उद्योगों के संरक्षण का बड़ा संदेश लेकर चलेगी। बैठक में इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाने, वर्तमान में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करने और आगामी चरण में इसके विस्तार की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में सभी जिलों के अध्यक्ष, जिला प्रभारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रमुख, प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, आत्मनिर्भर भारत की प्रदेश टोली, लोकसभा स्तर के संयोजक तथा सभी मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।
भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने बताया कि यह बैठक संगठन और सरकार दोनों के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नायब सैनी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह हमारा संकल्प है। कोई भी पात्र नागरिक योजना के लाभ से वंचित न रहे, इस दिशा में कार्यकर्ताओं को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष कठवाड़, महामंत्री सुरेश संधू, मुनीष शर्मा, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन बलविंदर जांगड़ा, मीडिया प्रभारी हिमांशु गोयल मौजूद रहे।
कार्यकर्ता ही संगठन की आत्मा : बड़ौली
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भाजपा का सबसे बड़ा बल उसका निस्वार्थ कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह, परिश्रम और समर्पण ही प्रत्येक अभियान की वास्तविक प्रेरक शक्ति है। उन्हीं के निरंतर प्रयास से संगठन नई ऊंचाइयों को स्पर्श करता है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने का अभियान अब केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में बढ़ता एक व्यापक राष्ट्रीय आंदोलन है। बैठक का प्रमुख फोकस स्थानीय उत्पादों के उपयोग को बढ़ाना, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देना और स्वदेशी को जीवन की आदत बनाने पर रहेगा। उन्होंनेयह महत्वपूर्ण बैठक आने वाले समय में भाजपा के सरकारी व संगठनात्मक कार्यक्रमों के लिए नई दिशा तय करेगी और स्वदेशी संकल्प को जन-आंदोलन बनने की गति प्रदान करेगी।

