भाजपा प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने जांची अस्पताल की व्यवस्था
करनाल, 21 मई (हप्र)न्यायविद् तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर में पहुंचकर श्री घंटाकर्ण देवता तथा गुरुदेव श्री मनोहर समाधि मंदिर का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने वर्तमान प्रेरक पीयूष मुनि का...
Advertisement
करनाल, 21 मई (हप्र)न्यायविद् तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर में पहुंचकर श्री घंटाकर्ण देवता तथा गुरुदेव श्री मनोहर समाधि मंदिर का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने वर्तमान प्रेरक पीयूष मुनि का भी दर्शन करते हुए उनसे वार्ता करने के उपरांत मंगल आशीष लिया। जयवीर शेरगिल ने श्री आत्म मनोहर जैन चैरिटेबल अस्पताल का अवलोकन किया। उन्होंने यहां दी जारी स्वास्थ्य सेवाओं की भी सराहना की।
मंदिर प्रबंधन की ओर से वाइस चेयरमैन सुशील जैन, (द ईडन) सोनीपत मेयर राजीव जैन, पूर्व मंत्री कविता जैन इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement