‘राजनीतिक रंजिश के चलते नेशनल हेराल्ड केस को दोबारा खुलवा रही भाजपा सरकार’
असंध, 17 अप्रैल (निस)
पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले को राजनीतिक रंजिश के चलते दोबारा खुलवाया गया है ताकि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता को कम किया जा सके। शमशेर सिंह गोगी कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नेशनल हेराल्ड मामले को दोबारा ईडी को जांच के लिए गलत मंशा से दिया है। आरोप पत्र तय किए जाना भी गलत है। शमशेर गोगी ने कहा कि राहुल गांधी की मेहनत सही दिशा में जा रही है और उस मेहनत से और गुजरात में पिछले दिनों आयोजित अधिवेशन दोनों से भाजपा और आरएसएस बौखला गये हैं। भाजपा राज में बिना कारण कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है। इस मामले में यदि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जेल भी भेज दिए गए, उससे क्या फर्क पड़ेगा, देश के लिए जेल नेता पहले भी गए है,अब भी चले गए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। जब सात साल पहले जांच एजेंसी ने सोनिया और राहुल गांधी को बुलाया था तो अब क्यों बुलाकर परेशान कर रही है। गोगी ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ देश भर में विरोध जताया गया है और असंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रकट किया गया। इस मौके पर कांग्रेस नेता जितेंद्र चोपड़ा, कांग्रेस नेत्री अधिवक्ता सोनिया बोहत, जतिन बिंदल, गौरवजीत विर्क सहित अन्य वर्कर मौजूद रहे।