ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बाइक सवार युवकों ने महिला का पर्स झपटा

जगाधरी (हप्र) : जगाधरी के झंडा चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने महिला का पर्स झपट लिया। पर्स में मोबाइल व छह हजार रुपये थे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात स्नेचरों के खिलाफ केस दर्ज...
Advertisement

जगाधरी (हप्र) :

जगाधरी के झंडा चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने महिला का पर्स झपट लिया। पर्स में मोबाइल व छह हजार रुपये थे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात स्नेचरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जगाधरी की होनियान गली निवासी रजनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह किसी काम से बाहर गई थी। दोपहर को तीन बजे जब वह घर लौट रही थी तो झंडा चौक के पास बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। एक युवक बाइक से उतरकर उसके पास आया, जबकि एक युवक बाइक पर बैठा रहा। आरोपी युवक ने आते ही उसके हाथ से पर्स झपट लिया। इसके बाद आरोपी युवक पहले से बाइक लेकर खड़े अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपियों का पीछा कर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। महिला ने बताया कि उसके पर्स में मोबाइल व छह हजार रुपये थे।

Advertisement

Advertisement