हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा जख्मी
टोहाना, 21 मई (निस)
शहर की हिसार रोड पर स्थित शाही बाग पैलेस के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वीरेन्द्र कुमार (43) अपने भाई तरेसम कुमार के साथ बाइक पर अपने गांव फुलियां कलां (नरवाना) से टोहाना आ रहा था। टोहाना पहुंचते ही हिसार रोड पर स्थित शाही बाग पैलेस के पास उसका बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर किनारे खड़े आईस्क्रीम पार्लर वाले टाटा-एस वाहन से टकरा गया। हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर डाक्टरों ने वीरेन्द्र कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके भाई तरसेम कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस जांच अधिकारी मनदीप सिंह ने बताया कि नवनिर्मित सड़क पर बाइक फिसलने के कारण हादसा हुआ है। मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को साैंप दिया।