भव्य बिश्नोई आज लेंगे तीनों मंडलों के पदाधिकारियों की बैठक
Bhavya Bishnoi will hold a meeting of the officials of the three divisions today
Advertisement
हिसार, 12 मई (हप्र)भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई 13 एवं 14 मई को आदमपुर में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे व कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। विक्रांत देवीलाल बिश्नोई ने बताया कि 13 मई को वे कालीरावण में काजला मंडल की बैठक, चूली खुर्द में आदमपुर मंडल की बैठक तथा ढाणी मोहब्बतपुर में बालसमंद मंडल की पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इस दौरान घुड़साल एवं सुंडावास में कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत सांय 5.00 बजे हिसार आवास पर कार्यकत्र्ताओं से मुलाकात करेंगे। 14 मई को वे आदमपुर हलके के विभिन्न गांवों में अपनों के सुख-सुख में शिरकत करेंगे तथा सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
Advertisement
Advertisement