भडाना ने समालखा वासियों को 40 लाख के बूस्टिंग पम्प की दी सौगात
समालखा, 22 फरवरी (निस)
विधायक मनमोहन भड़ाना ने शनिवार को शहर वासियों को लाखों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देते हुए जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले भूमिगत बूस्टिंग पम्प के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इसके साथ ही विधायक भड़ाना ने नगरपालिका व जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में डाले गए सीवरेज सिस्टम की सफाई के लिए 20 लाख लागत की जैट किंग मशीन के साथ साथ छह माह के लिए सवा करोड़ रुपए किराए पर लाई गई सुपर सोकर मशीन को हरी झंडी दी।
इस मौके पर विधायक मनमोहन भड़ाना ने बताया कि पिछले 15 सालों से समालखा में सीवरेज की सफाई नहीं हुई है, जिससे शहर मे जगह जगह जलभराव होने से लोगों को भारी परेशानी होती थी। शहरवासियों की समस्या को देखते हुए जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवरेज सफाई के लिए मशीन सवा करोड़ रुपये 6 माह के लिए किराये पर मंगवाई गई है, जो सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करेगी और 20 लाख कीमत की जैट किंग मशीन नगर पालिका द्वारा खरीदी गई है। जैट किंग मशीन सीवर के अंदर के मल को खींचकर बाहर निकालेगी, जिससे आने वाले बरसाती मौसम मे समालखा वासियो को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। भड़ाना ने कहा कि 40 लाख की लागत से भूमिगत टैक का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर समालखा के एमडीएम अमित कुमार,पालिका सचिव मनीष शर्मा, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मोहित शर्मा, पालिका जेई गौरव कुमार, भाजपा शहरी मंडल अध्यक्षा रेखा गोयल, भाजपा एससी मोर्चा के शहरी अध्यक्ष साहब सिंह रंगा, जगतार सिंह बिल्ला, पार्षद संजय गोयल, मनीष बेनीवाल, अनिल रमन, कप्तान छौक्कर, विनोद
वाल्मीकि, राजेश ठाकुर, रेनू धीमान, पार्षद प्रतिनिधि विपीन छाबड़ा, सतपाल शर्मा, सुरेश झंडा आदि उपस्थित रहे।
