बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मोबाइल वैन करेगी लिंगानुपात के प्रति जागरूक
पानीपत, 30 मई (हप्र)
महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला सचिवालय परिसर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज ने कहा कि यह मोबाइल वैन गांव-गांव जाकर लोगों को घटते लिंगानुपात के प्रति जागरूक करेगी। इस अभियान का उद्देश्य लोगों में जागरूकता बढ़ाना व घटते लिंग अनुपात में और बढ़ोतरी करना है। एडीसी ने कहा कि विभाग ने 57 गांव चयनित किए हैं, जहां लिंगानुपात की स्थिति 2015 की तुलना में कमजोर है। इसका कारण शिक्षा की कमी है या कोई और कारण घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा।
विभाग की इस वैन के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस टीम में विभाग की अधीक्षक व अन्य महिलाएं महिलाओं को घटते लिंगानुपात को लेकर जागरूक करेंगी। यह अभियान 10 दिन तक लगातार जिले में चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में इस अभियान की शुरूआत पानीपत से की गई थी, उसके बाद अच्छे परिणाम नजर आए थे लेकिन पिछले कुछ समय से कुछ गांव में स्थिति में परिवर्तन दिखाई पड़ रही है। इसमें सुधार करने को लेकर यह प्रयास किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी परविन्द्र कौर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम मोबाइल वैन के साथ गांव-गांव जाकर विशेष तौर पर महिलाओं को जागरूक करेगी और सरकार की नीतियों का भी प्रचार करेंगी।