बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ी सम्मानित
मास्टर गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल मास्टर चैंपियनशिप हिमाचल के जिला धर्मशाला में 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक संपन्न हुई। प्रतियोगिता में हरियाणा की 8 टीमों ने अलग-अलग आयु वर्ग में भाग लिया जिनमें से 7 टीमों ने हरियाणा का नाम रोशन किया। मास्टर्स गेम्स में 30 साल की उम्र की केटेगरी से लेकर 60 साल की आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। उनकी इस उपलब्धि के लिए पूर्व शिक्षा व कृषि मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने इन खिलाड़ियों को रविवार को सम्मानित किया। कंवर पाल ने कहा कि भविष्य में उनकों किसी भी प्रकार की अगर सुविधा की जरूरत है तो हमारी सरकार इनकों सभी सुविधाएं देने का प्रयास करेगी।
इस मौके पर बास्केटबॉल मास्टर गेम्स फेडरेशन के सेक्रेटरी राजेश बजाज (रोमी) व हरियाणा मास्टर्स गेम्स के प्रधान देवेंद्र साहनी, बास्केटबॉल फेडरेशन के कन्वीनर डॉ. गोपाल सिंह, खिलाड़ी गुरदीप सिंह, दिव्या ज्योति सिंह, कंवर दीप सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।