Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बार एसोसिएशन ने नवनियुक्त सेशन जज सहित 4 जजों का किया स्वागत

समारोह में बार और बैंच के मधुर संबंधों के बारे में हुई चर्चा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में नवनियुक्त सेशन जज का स्वागत करते कार्यकरिणी के सदस्य। -हप्र
Advertisement
कैथल, 5 मई (हप्र)जिला बार एसोसिएशन की ओर से सोमवार को नवनियुक्त सेशन जज सुभाष मैहला के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। उनके साथ अतिरिक्त सेशन जज मोहित अग्रवाल, एसीजे एसडी वीरेन कादयान, डीएलएसए के सचिव सीजेएम कंवल कुमार का स्वागत किया गया। इसके साथ-साथ यहां से तबादला होकर जाने वाली एसीजे एसडी रेखा चौधरी के सम्मान में विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता सेशन जज सुभाष मैहला ने की।

बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा, उप प्रधान हेमराज वधवा, सचिव सचिन सिंघल, सहसचिव अमित रोहिला और कोषाध्यक्ष दिनेश भाटिया ने सभी जजों का फूलों से स्वागत किया। अपने संबोधन में नवनियुक्त सेशन जज ने कहा कि वे और उनकी सारी टीम वकीलों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर रखेंगे। उन्होंने वकीलों से अपील की कि केसों के शीघ्र निपटान में अदालतों का सहयोग करें।

Advertisement

बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा ने कैथल की बार हमेशा बेंच के साथ तालमेल से चली है और भविष्य में भी चलती रहेगी। एडवोकेट पीएल भारद्वाज, अरविंद खुराना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। एडवोकेट ज्ञानचंद गुप्ता और राजेंद्र चहल ने चुटकुले और गजल सुनाकर वकीलों का मनोरंजन किया।

मंच का संचालन एसोसिएशन के सचिव सचिन सिंघल ने किया। इस मौके पर एडीजे डाॅ. नंदिता कौशिक, अनुपामिश मोदी, विवेक यादव, डाॅ. अमित गर्ग, सीजेएम विनोद कुमार, संदीप कौर, अंकिता महाजन, तुषार शर्मा, प्रिंस कुमार, प्रशिक्षु जज माधव मित्तल, जसमिन, साक्षी मैंगी, गुंजन ठाकुर, उपभोक्ता आयोग की प्रेजीडेंट नीलम कश्यप भी उपस्थित थीं।

Advertisement
×