ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बजरंग गर्ग ने सुनीं व्यापारियों की समस्याएं

सिरसा, 27 अप्रैल (हप्र)व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में व्यापारियों की समस्या पर विचार किया गया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष...
सिरसा में रविवार को व्यापारियोें के साथ अनाज मंडी में गेहूं की फसल का जायजा लेते बजरंज गर्ग। -हप्र
Advertisement
सिरसा, 27 अप्रैल (हप्र)व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में व्यापारियों की समस्या पर विचार किया गया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अनाज मंडी में गेहूं खरीद का जायजा लेने के उपरांत कहा कि सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश का किसान व आढ़ती बेहद दुखी है। मंडियों में आज भी 31 लाख मीट्रिक टन गेहूं पड़ी हुई है। सरकार की लापरवाही के कारण मंडियां गेहूं से भरी पड़ी हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री के गेहूं खरीद, उठान व भुगतान 48 घंटे में करने के सभी दावे पूरी तरह से फेल सिद्ध हुए हैं, जबकि गेहूं की सरकारी 1 अप्रैल, 2025 से शुरू की गई। आज 27 दिन बीत जाने के बाद भी गेंहू खरीद का उठान व भुगतान नहीं हो पाया है। इससे किसान व आढ़तियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है।

Advertisement
Advertisement