शिक्षा व ज्ञान काे समर्पित रहा बाबा साहेब का जीवन : रोबिन
अंबेडकर चौक पर शनिवार को बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेश वैध व शहरी जिला अध्यक्ष पराग गाबा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोबिन माइकल ने की। इन्होंने समाज के लोगों के साथ बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही बाबा साहेब के जीवन पर लिखी एक पुस्तक का भी विमोचन किया। इस पुस्तक को छोटे बच्चों को वितरित किया गया, ताकि बच्चे बाबा साहेब के जीवन को जान सके और उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें।
राष्ट्रीय यूथ प्रवक्ता रोबिन माइकल ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन को जितना पढ़ोगे, उतना ही आगे बढ़ोगे। उन्होंने वोट चोरी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा वोट चोरी करके सरकार बना रही है। बिहार चुनावों के दौरान 65 लाख नाम काट दिए गए, लेकिन उसके बाद एक भी लिस्ट जारी नहीं की कि ये 65 लाख व्यक्ति कौन थे? जो लोग जीवित थे उनके भी वोट काट दिये गये। योगेंद्र यादव ने उन लोगों को कोर्ट में पेश कर दिया, जो लोग जीवित थे, उनकीं वोटें काट दी गई थीं। इतना ही नहीं जिस तरीके से हरियाणा से 6-6 ट्रेनें प्रवासी मजदूरों की भरकर गईं और उनको वहां छोड़ दिया गया, लेकिन वहां से उनके आने तक की व्यवस्था नहीं की गई। भाजपा सिर्फ इस्तेमाल करना जानती है।
राजेश वैध ने कहा कि बाबा साहेब ने किसी एक वर्ग के लिए संविधान नहीं लिखा था, उन्होंने पूरे देश के लोगों के लिए संविधान लिखा था। बाबा साहेब ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया, हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। वहीं शहरी प्रधान पराग गाबा ने कहा कि बाबा साहेब ने एक मूल मंत्र दिया था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। हमें इस मूलमंत्र को अपने जीवन में अपना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए।
