बाबा साहेब ने दलितों के लिए उठाई आवाज : रमेश मलिक
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने शनिवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण जिला अध्यक्ष रमेश मलिक ने की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने हमेशा दलितों, मजदूरों, महिलाओं, श्रमिकों और वंचित समाज के अधिकारों के लिए आवाज उठाई। उनकी संघर्ष भावना और संविधान की रचना ने भारत को लोकतांत्रिक शक्ति बनाया। हमें आज उनके आदर्शों पर चलने और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करने की जरूरत है।
रमेश मलिक ने कहा कि आज जब देश में समानता, सामाजिक न्याय और संवैधानिक संस्थाओं पर खतरे बढ़ रहे हैं, तब बाबा साहेब के सिद्धांत ही लोकतंत्र की रक्षा की सबसे बड़ी ताकत है। सभी कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर शहरी प्रधान नरेंद्र भिवान, सचिन कुंडू, सतपाल वाल्मीकि, संतोष शर्मा, मोहित बाबरपुर, सुधीर शर्मा, नीरज, तेजपाल बिंझौल, अजय राणा, यश, प्रगट विर्क, मनोज प्रधान, अंकित सहरावत, संदीप बुड़शाम व विपिन मौजूद रहे।
