Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान दुनिया में सर्वश्रेष्ठ : मनोहर लाल

गांव हैबतपुर में आयोजित संविधान सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे केंद्रीय मंत्री
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गांव हैबतपुर में आयोजित संविधान सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे केंद्रीय मंत्री
Advertisement

नीलोखेड़ी, 20 अप्रैल (निस)

केंद्रीय बिजली, आवास एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान कहलाया। भारतीय संविधान एक पवित्र ग्रंथ है। जब हम शपथ लेते है तो संविधान या पवित्र ग्रंथ गीता को साक्षी मानकर लेते है। संविधान में संशोधन का प्रावधान है और भाजपा सरकार ने जनता की अच्छाई के लिए संशोधन किए हैं, जबकि कांग्रेस ने अपनी भलाई के लिए संशोधन किए। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कभी भी अंबेडकर को सम्मान नहीं दिया। उनको चुनाव तक जीतने नहीं दिया, ब्लकि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उन्हें 1955 में राज्यसभा का सदस्य बनवाने में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमेशा आरक्षण का विरोध किया, लेकिन वर्तमान सरकार ने हर वर्ग का पूरा ध्यान रखा, किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया। इसके बावजूद पिछले लोकसभा चुनावों में विपक्ष के लोगों ने संविधान को बदलने व आरक्षण को खत्म करने का दुष्प्रचार किया। वह शनिवार देर शाम गांव हैबतपुर के एक निजी पैलेस में आयोजित संविधान सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने सबसे पहले बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने केंद्रीय मंत्री को अंबेडकर की प्रतिमा भेंट की व पगड़ी पहनकर सम्मानित किया। मंच संचालन केंद्रीय मंत्री के मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया ने किया।

Advertisement

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पिछले 10 वर्षो में बाबा साहेब की सोच को आगे बढ़ा रही है और अंत्योदय के मूलमंत्र पर चलते हुए हर वर्ग का उत्थान कर रही है। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीन लाठर, मेयर रेनू बाला गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कविन्द्र राणा, भाजपा नेत्री मीना चौहान, नीलोखेड़ी नपा चेयरपर्सन समनीत कौर आहुजा, सतनाम आहुजा, राजबीर शर्मा व जयभगवान सीकरी मौजूद रहे।

भाजपा ने ही बाबा साहेब को भारत रत्न दिया : कृष्ण लाल पंवार

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान लिखकर सभी वर्गो को समानता का अधिकार दिलाया। भारत में जब पहली सरकार बनी तो केवल 14 मंत्री थे, जिसमें बाबा साहेब का नाम शामिल नहीं था, लेकिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रयासों से बाबा साहेब को राज्यसभा के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को 1990 में भाजपा की सरकार ने भारत रत्न दिया। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष भरा रहा। विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने कहा कि वर्तमान सरकार बाबा साहेब द्वारा दिखाए गए पदचिन्हों और उनके आदर्शों पर कार्य कर रही है। वर्तमान में युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही है।

Advertisement
×