घरौंडा में यूको बैंक में सेंधमारी की कोशिश
घरौंडा, 29 मई (निस)
घरौंडा में करनाल-पानीपत सर्विस रोड पर स्थित यूको बैंक को चोरों ने निशाना बनाते हुए सेंधमारी की कोशिश की। चोर बैंक की सीढ़ियों के रास्ते अंदर पहुंचे और दीवार में एक बड़ा होल कर अंदर घुसे। सुबह जब बैंक का स्टाफ पहुंचा तो मेन गेट के पास ईंटें बिखरी देख उनके होश उड़ गए।
सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल बैंक से किसी भी तरह की चोरी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चोर स्ट्रांग रूम तक पहुंच चुके थे और कंप्यूटर के साथ भी छेड़छाड़ की गई।
बैंक की सिक्योरिटी टीम जांच करेगी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरी जानकारी सामने लाई जाएगी। सुबह बैंक स्टाफ जैसे ही बैंक में पहुंचा, तो मेन गेट के पास की दीवार टूटी हुई थी और ईंटें बिखरी पड़ी थीं। सीढ़ियों की ओर एक फुट से बड़ा होल बना हुआ था। प्रबंधन को समझते देर नहीं लगी कि रात को बैंक में सेंध लगाई गई है। अंदर जांच करने पर चेयर पर एक लोहे का सूंबा रखा मिला। चोरों ने इसी औजार से दीवार तोड़ी थी। इसके अलावा बैंक के कंप्यूटर को भी आड़ा-तिरछा किया गया था। इससे साफ है कि चोरों ने स्ट्रांग रूम तक पहुंचने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो सके।
सूचना मिलते ही ईआरवी-415 के इंचार्ज सुरेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार को दी। बैंक प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि फिलहाल किसी चीज की चोरी नहीं हुई है, लेकिन बैंक की सिक्योरिटी टीम आकर सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी। इसके बाद ही कोई औपचारिक शिकायत पुलिस को दी जाएगी। कैमरों की मदद से चोरों की पहचान की जाएगी। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि बैंक सिक्योरिटी टीम की जांच के बाद ही बैंक की ओर से शिकायत दी गई है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।